Gold Silver

एपेक्स हॉस्पिटल में टीबी नोटिफिकेशन सीएमई आयोजित

एपेक्स हॉस्पिटल में टीबी नोटिफिकेशन सीएमई आयोजित

बीकानेर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर की एपेक्स हॉस्पिटल में टीबी नोटिफिकेशन हेतु सीएमई सतत् चिकित्सा शिक्षा का आयोजन किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल की सुप्रिडेन्ट डॉ. गुरजीत कौर ने बताया कि बीकानेर जिले को टीबी मुक्त करने के लिए सभी टीबी मरीजों को निक्षय पोर्टल पर नोटिफाई करना आवश्यक है इसकी विस्तृत जानकारी हेतु टीबी प्रोग्राम की सीएमई आयोजित की गयी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएस मोदी ने बताया कि राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी टीबी मरीजों को निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर करना अनिवार्य है इसके लिए सभी निजी चिकित्सा संस्थाओ, निजी चिकित्सकों को निक्षय पर रजिस्टर करके उनकी आईडी बनाई जाती है जिससे वो उपचार किये जा रहे टीबी मरीजों को निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज कर सके। डब्ल्यूएचओ कन्सलटेंट डॉ. विवेक मिश्रा ने पुरे राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। टीबी मेडिसिन, सीबीनाट टेस्ट, टीपीटी आदि की जानकारी दी। एचआईवी, डाइबिटीज मरीजों को टीबी की संभावना अत्यधिक होती है इसलिए इनकी टीबी जांच अवश्य करवाये। स्टेट टेक्निकल स्पोर्ट यूनिट के अमित जोशी ने बताया कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, निजी चिकित्सकों को टीबी मरीज को नोटिफाई करने पर इंसेंटिव भी प्रदान किया जाता है। यह प्रोत्साहन राशि संस्था या निजी चिकित्सकों के बैंक अकाउंट में निक्षय सॉफ्टवेयर द्वारा ऑनलाइन भेजी जाती है। एपेक्स हॉस्पिटल के सीनियर मेडिसिन डॉ. आर पी अग्रवाल ने शुगर मरीज़ो में होने वाली टीबी के बारे में बताया। डब्ल्यूएचओ कन्सलटेंट सुधांश ने बताया की नोटिफाई टीबी मरीजों को डीबीटी द्वारा पोषण हेतु पांच सौ रूपये प्रति माह इलाज के दौरान मरीज के खाते में भेजे जाते है। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की टीबी नोटिफिकेशन हेतु मरीज की पूरी डिटेल निक्षय पोर्टल पर अपडेट करे। टीबी की सीबीनाट जांच हेतु सेम्पल को टीबी क्लिनिक भेज सकते है ये जांच सरकार में निःशुल्क की जाती है। डॉ. मनीष बोथरा ने एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के बारे में चर्चा की। टीबी क्लिनिक के निक्ष्य एक्सपर्ट प्रताप सिंह ने बताया की निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करते समय निक्षय के सभी इंडिकेटर्स पूर्ण भरे। डॉ. गुरजीत कौर ने एपेक्स हॉस्पिटल की तरफ से जिला क्षय निवारण केंद्र के सभी उपस्तिथ डॉक्टर व स्टॉफ को शॉल द्वारा सम्मानित किया व आभार प्रकट किया। इस सीएमई में एपेक्स हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ उपस्तिथ हुए।

 

Join Whatsapp 26