
बीकानेर: कीटनाशक का छिड़काव करते किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत






बीकानेर: कीटनाशक का छिड़काव करते किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत
बीकानेर। देशनोक थाना इलाके में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते युवक की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में बासी हालपता सर्वोदय बस्ती निवासी नारायणराम जाट की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका चाचा लिच्छीराम पुत्र कोजाराम जाट 14 जुलाई को खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान कीटनाशक का छिड़काव भी कर रहा था। उसने भूलवश कीटनाशक मिला पानी पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


