Gold Silver

एकराय होकर मारपीट कर रुपये व सोने की चेन छीनकर ले गये

एकराय होकर मारपीट कर रुपये व सोने की चेन छीनकर ले गये

बीकानेर। गाड़ी से नकदी चुराने और सोने की चेन छीनकर ले जाने का एक मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भंवरलाल जाट ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि तोलराम पुत्र नानूराम, रामेश्वर, रूपाराम, श्रवण, देवीलाल, यदायाल निवासी नोरंगदेसर व चार अन्य 16 जुलाई को एकराय होकर आए और परिवादी व एक अन्य के साथ मारपीट की। इससे उनको चोटे आई। आरोप है कि गाड़ी भी तोड़ डाली, उसमें रखे 50 हजार रुपए ले गए और ओमप्रकाश के गले से सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26