
मारपीट कर लडक़ी को जबरन ले जाने का प्रयास






मारपीट कर लडक़ी को जबरन ले जाने का प्रयास
बीकानेर। लडक़ी को जबरन ले जाने का प्रयास कर परिजनों के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। परिवादी नौरंदेसर निवासी देवीलाल जाट ने नापासर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि मनोज पुत्र लालूराम, भंवरलाल पुत्र लालूराम, अशोक कुमार, भागीरथ और ओमप्रकाश बाना ने 16 जुलाई को रोही नोरंगदेसर में एक राय होकर परिवादी की ढाणी में प्रवेश किया और परिवादी की बहिन को जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे, इस दौरान परिवादी और उसके मामा के साथ भी मारपीट की, आरोप है कि जान से मारने की नियत से पीछे दौड़ाई।


