
विवाह समारोह में आए युवक का शव मिला नहर में, 5 दिन से लापता था





विवाह समारोह में आए युवक का शव मिला नहर में, 5 दिन से लापता था
श्रीगंगानगर। निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव 14 पीएस में विवाह समारोह में ससुराल आए युवक का शव बुधवार को नहर में मिला। युवक पिछले पांच दिन से लापता था। बुधवार सुबह गांव 14 पीएस के पास के इलाके में नहर में शव मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुकलावा पुलिस को दी। पुलिस ने थाने में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया। जिन्होंने युवक की पहचान कर ली।
श्रीगंगानगर के निकट गांव कालियां का रहने वाला मुकेश कुमार पुत्र मीरूराम 11 जुलाई को गांव कालियां से अपने ससुराल मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव 14 पीएस गया था। वहां उसकी पत्नी के भाई की शादी थी। युवक 12 जुलाई को अचानक घर से गायब हो गया। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। युवक के नहीं मिलने पर इसी दिन मुकलावा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी।
बुधवार को सुबह गांव 14 पीएस के पास नहर में युवक का शव नजर आया। पुलिस के सूचना देने पर युवक मुकेश का भाई राधाकृष्ण मौके पर पहुंचा और उसकी पहचान की। युवक के शव के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही थी।


