राजस्थानी री नुंवी कविता विषयक संगोष्ठी 20 – 21 जुलाई को, प्रदेश के प्रतिष्ठित लेखक करेंगे शिरकत

राजस्थानी री नुंवी कविता विषयक संगोष्ठी 20 – 21 जुलाई को, प्रदेश के प्रतिष्ठित लेखक करेंगे शिरकत

राजस्थानी री नुंवी कविता विषयक संगोष्ठी 20 – 21 जुलाई को, प्रदेश के प्रतिष्ठित लेखक करेंगे शिरकत
जोधपुर । साहित्य अकादेमी एवं रम्मत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थानी री नुंवी कविता विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 – 21 जुलाई को रेजिडेंसी रोड़ स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार में आयोजित होगी ।
रम्मत संस्थान के सचिव दीपक भटनागर ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन समारोह 20 जुलाई को सुबह 10:00 बजे ख्यातनाम कवि-आलोचक प्रोफेसर (डॉ.) अर्जुनदेव चारण की अध्यक्षता एवं प्रतिष्ठित कवि-आलोचक नंद भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। राजस्थानी के वरिष्ठ कवि श्यामसुन्दर भारती, डॉ.आईदानसिंह भाटी, डॉ. ज्योतिपुंज तथा डॉ. सुमन बिस्सा विभिन्न तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के तकनीकी सत्रों के अंतर्गत डॉ.गजेसिंह राजपुरोहित, डॉ.उपेंद्र अणु , डॉ.अंम्बिकादत्त, डॉ.दिनेश चारण, डॉ.धनंजया अमरावत, श्रीमती किरण राजपुरोहित, श्रीमती मोनिका गौड़, डॉ.मदन गोपाल लढा, विनोद स्वामी एवं डॉ.गौतम अरोड़ा अपने आलोचनात्मक शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी के दरम्यान दो सत्रों में सभी आमंत्रित कवि राजस्थानी काव्य पाठ भी करेंगे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन समारोह 21 जुलाई को शाम 05 बजे प्रतिष्ठित राजस्थानी रचनाकार मधु आचार्य आशावादी की अध्यक्षता एवं प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डॉ.मंगत बादल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। संगोष्ठी में राजस्थानी सहित विभिन्न भाषाओं के प्रतिष्ठित विद्वान लेखक, शोध-छात्र एवं विधार्थी भाग लेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |