
बीकानेर के बाद इस जिले से भी नकली नोट आरबीआई में पहुंचे, मैनेजर ने दर्ज करवाया मामला





श्रीगंगानगर करीब 9 माह पहले श्रीगंगानगर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जयपुर ऑफिस में भेजे कैश में सौ रुपए के 5 नोट नकली मिले हैं। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद नोट के नकली होने की पुष्टि हाेने पर मैनेजर ने जयपुर के गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके अधार पर FIR दर्ज कर श्रीगंगानगर भिजवाई गई है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जयपुर ऑफिस में 19 अक्टूबर 2023 को श्रीगंगानगर से जमा करवाने के लिए कैश भेजा गया था। इस कैश में सौ रुपए मूल्य के 5 नोट नकली मिले हैं। जयपुर के RBI में मामला सामने आने पर गांधीनगर थाने में जीरो नंबरी FIR दर्ज की गई। मामला श्रीगंगानगर इलाके का होने के कारण इस FIR को मंगलवार को श्रीगंगानगर भिजवा दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी एसआई सुशीला मीना ने बताया कि मामला मंगलवार शाम दर्ज हुआ है। अब जांच शुरू की जा रही है। मामला दर्ज करवाने वाले से जानकारी जुटाकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



