Gold Silver

बीकानेर: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, एक जयपुर रेफर

बीकानेर: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, एक जयपुर रेफर

बीकानेर. गंगापुरा निवासी सीताराम कुम्हार ने कार चालक के खिलाफ उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारने को लेकर थाना गजनेर में मामला दर्ज करवाया है। सीताराम ने बताया कि 15 जुलाई की शाम वह और उसका भाई राजेश कुमार मोटरसाइकिल लेकर ट्यूबवेल पर जा रहे थे। गंगापुरा से खारी चारणान जाने वाली सड़क पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने राजेश को निजी वाहन से गजनेर रेफरल अस्पताल पहुंचाया वहां से उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp 26