
घर में घुसकर मारपीट व बदसलूकी करने का आरोप, मामला दर्ज






घर में घुसकर मारपीट व बदसलूकी करने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट व बदसलूकी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से अनुसार गांव इंदपालसर राईकान निवासी भींयाराम पुत्र मालाराम ने हरिराम निवासी घाबरिया, भूराराम, लेखराम, ओमाराम, जगदीश व कालूराम निवासी गुसाईंसर सहित देबुराम निवासी गुसाईंसर व जेठाराम निवासी घाबरिया के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि 31 मई को रात 11 बजे खाना खाने के बाद उसके परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक आरोपी हाथों में लाठियां लेकर रात को घर में घुसे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर उसका भाई नानूराम व बहिन ने बीच बचाव करने लगे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। ओमाराम ने परिवादी के कान से सोने के लूंग व जेब से 24 हजार 800 रुपए निकाल लिए। इसके बाद एक जून को सुबह 8 बजे आरोपी फिर से एकराय होकर उसके घर के सामने आए व जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


