
सेवा कार्य में आखिर उपमहापौर ने क्यों लिया बैलगाड़ी का सहारा,पढ़े पूरी खबर





बीकानेर। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाएं दिन रात जरूरतमंदों की सेवा सुश्रुषा में लगे हुए है। इसके लिये वे साधन सुविधाओं को तरजीह नहीं दे रहे। बल्कि सेवा को ही अपना जज्बा मानकर जरूरतमंदों को भोजन व राहत सामग्री पहुंचा रहे है। इनमें उपमहापौर राजेन्द्र पंवार भी है। जिनको सेवा साधनों के लिये पेट्रोल की व्यवस्था नहीं होने के चलते बैलगाड़ी का सहारा लेकर जरूरतमंदों तक भोजन की व्यवस्था में जुटे है। पंवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही रवाना होकर भरी दुपहरी में सेवाकार्य करते है। पंवार ने बताया कि भोजन वितरण के लिए बैलगाड़ी का सारा हमें लेना पड़ा है,क्योंकि पेट्रोल मिल नहीं रहा है। इसलिए घर घर पर जाकर भोजन की व्यवस्था करते हैं। उन्होनें कहा कि लोग घरों से नहीं निकले। घरों में रहे यह पूरा ध्यान रखते हुए बैलगाड़ी और का सहारा लिया है। उपमहापौर बताते है कि पूरी कोशिश रहती है कि कोई भोजनशाला तक ना आए लेकिन कई जगह सेवाएं बंद हो चुकी है तो लोग भोजन के लिए भोजनशाला तक आ जाते हैं। उनका पता ले लिया जाता है और उसके उसके घर तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं।

