
चोरों के हौसलें बुलंद, दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम






चोरों के हौसलें बुलंद, दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। बिग्गाबास रामसरा में दिन दहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बेगाराम गवारिया के घर में रविवार दोपहर को चोर घुसे और अलमारी के ताले तोडक़र सोने के तीन फुलड़े, 3 जोड़ी पायल सहित कुछ नगदी भी चोरी कर ले गए। बेगारामकोई सामान लेने दिल्ली गया था और उसकी पत्नी गांव में स्थित उसकी दुकान खोलने गयी थी। जब पत्नी शाम को दुकान से घरलौटी तो उसे वारदात की जानकारी हुई। उसने बेगाराम को सूचना दी और आज सुबह पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। एएसआईरविन्द्र सिंह 112 गाड़ी लेकर पवन सहित कांस्टेबलोन के मौके पर पहुंचे है व घटना की जानकारी ले रहें है। बता देवें चोरी कीवारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस के हाथ ना चोर लग रहे है ना ही चोरी का माल बरामद हो रहा है। ग्रामीणों ने भीघटना पर चिंता जताई है।


