Gold Silver

बीकानेर की इस कॉलोनी में दो दिन बाद भी हालत सामान्य नहीं, इतने परिवार पानी से घिरे

बीकानेर की इस कॉलोनी में दो दिन बाद भी हालत सामान्य नहीं, इतने परिवार पानी से घिरे

बीकानेर। गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण शिवबाड़ी स्थित बजरंग विहार कॉलोनी में हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। करीब 10 परिवार पानी से घिरे हुए हैं। जिनके बच्चों को सुबह दूध तक नसीब नहीं हो पाया है। सामान भीगने के कारण कुछ घरों में चूल्हा ही नहीं जला। भारी बारिश के कारण बल्लभ गार्डन की पाल टूटने से बजरंग विहार कॉलोनी में बाढ़ के हालात में अब तक सुधार नहीं है। शिवबाड़ी स्थित यह कॉलोनी दो फेज में बसी हुई है। फेज प्रथम में पांच फीट तक पानी था। वहां से लोगों को देर रात तक शिफ्ट कर दिया गया, जबकि दूसरे फेज में करीब तीन फीट तक पानी भरा हुआ था। वहां से कुछ परिवार पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए, जबकि पांच-दस परिवार अब भी वहीं पर है। चारों तरफ पानी भरा होने के कारण वे निकल नहीं सके। निगम की सहायता भी वहां तक नहीं पहुंच सकी। छोटे बच्चों को सुबह पीने के लिए दूध तक नहीं मिला। चाय-पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। दो दिन से कॉलोनी अंधेरे में डूबी है। पानी में जीव-जंतु आने के डर से परिवार के सदस्यों को पूरी-पूरी रात जागना पड़ रहा है। फंसे हुए लोग घरों की छतों पर खड़े पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। कॉलोनी में रहने वाले नितिन कुमार का कहना है कि चार महीने पहले जहां से पाल टूटी थी इस बार भी वहीं से टूटी है। सेकंड फेज में लोग अब तक फंसे हुए हैं। पिछली बार निगम ने भोजन के पैकेट पहुंचाए थे, लेकिन इस बार खाद्य सामग्री भी नहीं भेजी। मकानों में भरा पानी तो नीचे उतर गया, लेकिन सामान भीग गया। बिस्तर गीले पड़े हैं। रसोई में भी सब कुछ भीग गया है। कुछ घरों में चूल्हा तक नहीं जला। मोहल्ले के बाहर दुकान है। डेयरी है, लेकिन वहां तक जाने का रास्ता नहीं है। नितिन का कहना है कि पानी नीवों में चला गया है, जिससे मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। बल्लभ गार्डन एरिया में बड़ी संख्या में झुग्गियां भी हैं, जो पानी में डूब गई हैं। उनमें रहने वाले पुरुष, महिलाएं और बच्चे दो दिन से खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं।

Join Whatsapp 26