कमरे में सो रहे बच्चे, तीनों बच्चे घायल, धमाका इतना तेज की पड़ौसी भागकर पहुंचे

कमरे में सो रहे बच्चे, तीनों बच्चे घायल, धमाका इतना तेज की पड़ौसी भागकर पहुंचे

कमरे में सो रहे बच्चे, तीनों बच्चे घायल, धमाका इतना तेज की पड़ौसी भागकर पहुंचे

श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर इलाके के गांव कीकरवाली जोहड़ी में घर की छत गिर जाने से तीन बच्चे घायल गए। इनमें दो बच्चे और एक बच्ची है। घटना के समय तीनों बच्चे कमरे में सो रहे थे, जबकि उनके माता-पिता घर के बाहर कामकाज में जुटे थे। तीनों का गांव निरबाना के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया जा रहा है। हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। आसपास के लोग छत गिरने से हुए तेज धमाके की आवाज सुन वहां पहुंचे। तीनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है। इलाके में शुक्रवार रात बरसात होने से मकान की छत काफी कमजोर हो गई थी।
गांव कीकरवाली जोहड़ी का हेतराम नायक मेहनत मजदूरी करता है। उसका मकान गांव में ही है। उसके तीन बच्चे पवन कुमार (17), ममता (14) और सुरेंद्र (12) घर में ही सो रहे थे। हेतराम और उसकी पत्नी घर के बाहर खुले में कामकाज में जुटे थे। इलाके में शुक्रवार रात बरसात होने से मकान की छत काफी कमजोर हो गई थी। सुबह छत नीचे आ गिरी। इससे तीनों बच्चे नीचे दब गए। पास ही काम कर रहे हेतराम और उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो और लोग वहां पहुंचे। इन लोगों ने मलबा हटाकर तीनों बच्चों को निकाला और उन्हें गांव निरबाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां तीनों का इलाज करवाया जा रहा है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |