
जाति छिपाकर अध्यापक की नौकरी कर लाखों रुपए का वेतन उठाया, सेवानिवृत्त अध्यापक गिरफ्तार





जाति छिपाकर अध्यापक की नौकरी कर लाखों रुपए का वेतन उठाया, सेवानिवृत्त अध्यापक गिरफ्तार
भादरा। जाति छिपाकर गलत पिता के नाम से बीएड की डिग्री प्राप्त कर राज्य सरकार को धोखा देते हुए लाखों रुपए का वेतन उठाकर राजकोष को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भिरानी पुलिस ने एक सेवानिवृत्त अध्यापक को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल अभिरक्षा में भेज दिया।
भिरानी थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि उम्मेदसिंह पुत्र जुगलाल जाट निवासी गढ़ीछानी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि आरोपी प्रतापसिंह गांव जोगीवाला का रहने वाला है जिसकी जाति जाट व गौत्र ख्यालिया है, आरोपी ने वर्ष 1985 में क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान अजमेर से बीएड की डिग्री प्राप्त की थी, डिग्री करने के लिए आरोपी ने अपना नाम प्रतापसिंह पुत्र पतराम जाट के स्थान पर प्रतापसिंह पुत्र पातीराम निवासी जोगीवाला दर्ज करवा लिया।
आरोप है कि उसने जोगीवाला के हम नाम व्यक्ति प्रतापसिंह पुत्र पतराम जाति धाणक निवासी जोगीवाला का फर्जी एवं कूटरचित प्रमाण-पत्र क्षेत्र शिक्षण संस्थान अजमेर में प्रवेश लेकर इसी नाम बीएड कॉलेज से डिग्री प्राप्त कर अपनी जाति जाट को छुपाते हुए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को धोखा देकर गलत नाम की डिग्री से 10 सितम्बर 1986 को नियुक्ति प्राप्त कर ली थी।
इस दौरान प्रतापसिंह ने कई स्थानों पर नौकरी करते हुए राज्य सरकार से वेतन उठाता रहा। चौहान ने बताया कि बीएड की डिग्री अनुसूचित जाति के आधार पर प्राप्त कर सामान्य वर्ग में होते हुए भी झूठे व जाली दस्तावेज बनाकर अध्यापक की नौकरी प्राप्त की थी व नौकरी कर सेवानिवृत्त होकर पेंशन प्राप्त कर रहा था। मामला वर्ष 2023 में दर्ज हुआ था।


