
बीकानेर:पार्षद और अधिकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने पार्षद को लिया हिरासत में, देखें वीडियो






बीकानेर:पार्षद और अधिकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने पार्षद को लिया हिरासत में, देखें वीडियो
बीकानेर। बीती रात की बारिश से अब तक जो सबसे बड़ा खतरा और नुकसान सामने आया है वह है सूरसागर की बर्बादी। इस बार चिंता सिर्फ इस तालाब में गंदा पानी आने या सड़क पर तीन फीट पानी जमा हो जाना नहीं है वरन इसके धोबीधोरा वाले हिस्से की तरफ बड़ नुकसान हुआ है। बिगड़े हालात देख चिंतित मौहल्ले वासी सड़क पर उतर आये। दोनों ओर से रास्ता बंद किया। अधिकारियों को फोन किये। वे समय पर नहीं आये यहां के निवासियों का गुस्सा भी जाहिर हुआ। बताया जाता है कि इस इलाके पार्षद और यूआईटी अधिकारियों के बीच झड़प भी हो गई है। एकबारगी पंपहाउस के दरवाजे बंद कर दिये गये। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द राहत का काम शुरू हो ताकि अधिक नुकसान से बचा जा सके। इस दौरान वार्ड पार्षद महेंद्र सिंह बड़गुजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।


