
बीकानेर से गुजरी ट्रफ लाइन, देर रात झमाझम बारिश, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम






बीकानेर से गुजरी ट्रफ लाइन, देर रात झमाझम बारिश, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
बीकानेर। गुरुवार की देर रात बीकानेर में करीब दो घंटे तक लगातार बारिश ने शहर को पूरी तरह तरबतर कर दिया। रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर दो-तीन फीट पानी पहुंचने से रेलें रवाना नहीं हो सकी, वहीं सूरसागर की दीवार टूट गई। शहर के कई क्षेत्रों में पानी जमा हो गया। हालांकि तेज बारिश ने बीकानेर को गर्मी से पूरी तरह राहत दिला दी है। बीकानेर शहर में बीती रात दो चरण में बारिश हुई। पहले गंगाशहर-भीनासर व जयनारायण व्यास कॉलोनी की तरफ तेज बारिश हुई। इसके बाद रात करीब ग्यारह बजे बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। इसके बाद दो घंटे तक अनवरत झमाझम बरसात ने गर्मी से राहत दिलाई। बारिश के कारण मैरिज पार्टियों में लोगों को छत्त ढूंढनी पड़ी। दरअसल, गुरुवार को विवाह मुर्हूत होने के कारण जगह-जगह लोगों के मंडप सजे थे। रात में बारात पहुंचने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। लड़की वालों की तरफ से की गई सारी व्यवस्था बिगड़ गई। गर्मी के कारण अधिकांश लोगों ने खुले में ही व्यवस्था की थी, जो पूरी तरह चौपट हो गई। कुछ बारातें ही रास्ते में अटक गई। इस बारिश ने बीकानेर को गर्मी से राहत दिला दी है। करीब दो घंटे की बारिश के बाद बीकानेर के तापमान में गिरावट आई है। ये मानसून की तीसरी बारिश है, जिसने तापमान को गिराया है। पिछले दो दिन से बीकानेर का तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था। ऐसे में अब तापमान में चार से पांच डिग्री गिरावट की उम्मीद की जा रही है। गुरुवार को मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर-जयपुर के ऊपर से होकर गुजरी। इसलिए मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही बीकानेर में बारिश के संकेत किए थे क्योंकि 10 दिन पहले जब जैसलमेर से ट्रफ लाइन गुजरी तो बाढ़ जैसे हालात बना दिए। बीकानेर के ऊपर ट्रफ लाइन आई तो दिन में तो भयंकर गर्मी रही लेकिन रात करीब 8 बजे जोरदार बारिश से लोगों को राहत मिली।। दोपहर में बारिश के हालात कुछ देर के लिए बने थे फिर आसमान साफ हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह मानसून सामान्य से कम बरसा पर अगले सप्ताह सामान्य से ज्यादा बारिश होने के योग हैं। इस सप्ताह कम बारिश होने के कारण ही बीकानेर 18 प्रतिशत माइनस में हैं। 10 जुलाई तक 62.7 एमएम बारिश बीकानेर जिले में होनी चाहिए लेकिन अब तक 51.7 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 11 एमएम कम है। पिछले साल जुलाई के पहले सप्ताह में बीकानेर 117 प्रतिशत आगे था। तीन-चार दिन पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने तथा बारिश की गतिविधियों में कमी होना तय है।


