Gold Silver

बारिश को देखते हुए जर्जन मकानों का सर्वे कर नोटिस जारी करें, सडक़ से अतिक्रमण तुंरत हटाये

बारिश को देखते हुए जर्जन मकानों का सर्वे कर नोटिस जारी करें, सडक़ से अतिक्रमण तुंरत हटाये
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि पूरी सार संभाल और सुरक्षा के साथ संभाग में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करवाया जाए। सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक खाली स्थानों के साथ घरों में भी पौधारोपण किया जाए। वन व अन्य संबंधित विभाग इस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें।बैठक में बताया गया कि संभाग में 46 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न सरकारी विभागों और आमजन के सहयोग से व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। जिला स्तरीय वन महोत्सव मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में आयोजित किया जाएगा । वन विभाग की ओर से बताया गया कि चारागाह विकास के तहत इस वर्ष घास का रोपण भी किया जाएगा। शहर के समस्त मुय प्रवेश मार्गो पर पौधारोपण व सौन्दर्यकरण के लिए निगम, यूआईटी और सार्वजनिक निर्माण विभाग संयुक्त दौरा कर इस संबंध में विस्तृत प्लान 12 जुलाई तक प्रस्तुत करें।
उन्होंने सडक़ों के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री, अतिक्रमण हटाने व साफ सफाई के भी निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि निगम स्वच्छता निरीक्षकों से सर्वे करवाते हुए सभी खुले नाले, सीवरेज चैंबर, मैनहोल इत्यादि ढकवाने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश के मद्देनजर नालों की नियमित रूप से सफाई भी सुनिश्चित की जाए। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहे। जर्जर मकानों इत्यादि का सर्वे करवाया जाए और संबंधित को नोटिस जारी करें। उन्होंने अंडरपास में पानी भरने की स्थिति में संबंधित प्रशासनिक एजेंसी को तुरंत प्रभाव से बैरिकेडिंग करवाने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26