Gold Silver

राजस्थान के बजट में प्रदेशवासियों को बड़ी घोषाणाओं की उम्मीद

राजस्थान के बजट में प्रदेशवासियों को बड़ी घोषाणाओं की उम्मीद
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रहीहैं। वित्तमंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट पेश करेंगी। आने वाले दिनों में राजस्थान में उपचुनाव होनेहै। ऐसे में यह तय है कि बजट लोक लुभावना होगा। बजट में दीया कुमारी हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। बता देंकि दिया कुमारी पहले ही कह चुकी है कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है और बजट में हर वर्ग के लिए बड़ीघोषणाएं है।किरोड़ी मीणा के इस्तीफे पर जेपी नड्डा का बड़ा बयान आया सामने, जानिए क्या कुछ बोलेभजनलाल शर्मा सरकार ने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था, जिसके जरिए 31 जुलाई तक के खर्चों के लिएवित्तीय व्यवस्था की गई थी। बुधवार को बजट पेश होने के बाद विधानसभा में करीब 13 दिन तक विभागवार अनुदान मांगों परचर्चा होगी और अंत में वित्त एवं विनियोग विधेयक (बजट) पारित होगा। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर मुख्यमंत्री भजनलालशर्मा जवाब देंगे।भजनलाल मंत्रिमंडल में होगा बदलाव! कई मंत्रियों पर गिरेगी गाज, ऐसे विधायकों को मिलेगा मौकापानी की सौगात : बजट में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए फंड की घोषणा संभव है। इस योजना के धरातल पर आने सेप्रदेश के 21 जिलों में पानी की समस्या दूर होगी।तीन प्रोजेक्ट की घोषणा संभव : इंटरलिंकिंग ऑफ रिवर के तहत प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों में बांधों को लबालब करने की योजनाहै। ऐसे में तीन प्रोजेक्ट के लिए फंड की घोषणा संभव है।सरकारी नौकरी : भजनलाल सरकार का सबसे ज्यादा युवाओं पर फोकस है। ऐसे में साफ है कि सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ाऐलान किया जा सकता है। सत्ता में आने से पहले भाजपा 70 हजार नौकरियां देने का दावा किया था। हाल ही में सीएम भजनलालने कहा था कि जल्द ही सरकारी नौकरियों का ऐलान करेंगे। ऐसे में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की बड़ी घोषणा होना तय

है।

Join Whatsapp 26