
बंद मकान में चोरों ने बोला धावा लाखों रुपये नगदी को किया पार






बंद मकान में चोरों ने बोला धावा लाखों रुपये नगदी को किया पार
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी इलाके में चोरों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाया है। मिली जानकारी केअनुसार चोरों ने मकान में घुसकर अलमारी तोड़ कर एक लाख रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी निवासी रतन लाल पुत्र जालाराम सुथार ने बीछवाल थाना में लिखित परिवाददिया की अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में घुसकर घर में रखी अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे एक लाख रूपये चुरा लिये गये हैं।पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच बीछवाल थाना के हैड कांस्टेबल बलवान सिंह को सौंपी गई है।


