
हाई-वे पर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, मां और बेटे की मौके पर ही मौत






हाई-वे पर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, मां और बेटे की मौके पर ही मौत
बीकानेर। सरदारशहर (चूरू)7 दिल्ली-बीकानेर हाइवे पर रविवार को सवाई बड़ी गांव के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे के बाद महिला के दो टुकड़े हो गए, जबकि बेटा 40 फीट दूर जाकरगिरा। बंधनाऊ निवासी बंधनाऊ निवासी किशनादेवी (50) प7ी प्रभुराम जाट और उनका बेटा प्रदीप (22) परिवार में 9 जुलाई कोहोने वाली शादी के लिए सरदारशहर खरीदारी करने बाइक पर आ रहे थे। टक्कर के बाद पिकअप मां-बेटे को बाइक सहित करीब200 मीटर तक घसीटती ले गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।चालक पिकअप को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई। हाइवे पुलिस ने मां-बेटे के शवों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


