
शहर के इस क्षेत्र में पुलिस का गर्मजोशी से स्वागत,देखे विडियो
















बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में पुलिस दिन रात काम क र रही है । पुलिस प्रशासन के सम्मान व उनके स्वागत के लिए शहर के पाबूबारी क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर रंगोली सजाकर और पुष्प वर्षा कर पुलिस के आलाधिकारियों व जवानों का स्वागत किया। साथ ही पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के नारे लगाएं। पार्षद प्रफुल्ल हटीला ने बताया कि 22 मार्च से जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है पुलिस लोगो को इसकी पालना कराने में जुटी हुई है। इसलिए उनका शुक्रिया अदा करने व उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए सम्मान के तौर पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन के जवानों एवं अधिकारियों का स्वागत किया।
https://youtu.be/HBvedCY–0Q
अपने अपने घरों की छतों व बालकनियों से लोगों ने पुलिस के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान क ोरोना वारियर्स ने भी उत्साहवर्धन के लिए लोगों का आभार जताया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने सभी मोहल्लेवासियों से घर में ही रहने की अपील की।
ये रहे आलाधिकारी मौजूद
लॉकडाउन बढऩे के बाद शहर का जायजा लेने निकले जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के साथ एरिया मजिस्टे्रट प्रेमाराम परमार,सीओ सिटी सुभाष शर्मा,खाजूवाला सीओ देवानंद,कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां,कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल रहे।


