Gold Silver

राजस्थान में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी व बेटे की मौत, 20 घायल

राजस्थान में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी व बेटे की मौत, 20 घायल

जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में रोडवेज बस जा घुसी। बस में सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 सवारियां घायल हैं। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। एक यात्री (मृतक) का पैर कटकर अलग हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुआ। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद चाय पी रहे थे। हादसा होते ही वे मौके पर पहुंचे। सुभाष ने बताया- रोडवेज बस आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर में पीछे से घुसी थी। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बस यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन मंगवाया गया, तब जाकर यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 11 लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26