
निजी विद्यालय की तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लगेंगे फोटो






निजी विद्यालय की तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लगेंगे फोटो
बीकानेर। सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग नित नए जतन कर रहा है, जिससे सरकारी विद्यालयों की स्थिति बदल सकें। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी सही जानकारी हो सके। अब निजी विद्यालय की तर्ज पर सभी सरकारी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के फोटो लगाए जाएंगे। ऐसे विद्यार्थी अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में ब्लॉक व जिले के टॉपर रहने वाले बच्चों का सरकारी खर्च पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 10वीं व 12वीं बोर्ड में सरकारी विद्यालय में टॉपर रहने वाले विद्यार्थियों के बड़े आकार के रंगीन फोटो लगाए जाएंगे। साथ ही सरकारी विद्यालय का परिणाम बेहतर रहने की जानकारी आसपास के गांवों में दी जाएगी, जिससे देहात क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पता चल सके कि सरकारी विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई हो रही है, जिससे अधिक नामांकन होगा। शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए है।


