
पिकअप-बाइक की भिड़ंत, महिला के 2 टुकड़े हुए, बेटा उछलकर 40 फीट दूर गिरा






पिकअप-बाइक की भिड़ंत, महिला के 2 टुकड़े हुए, बेटा उछलकर 40 फीट दूर गिरा
सरदारशहर। घर का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि महिला के शरीर के 2 टुकड़े हो गए। बेटा भी उछलकर 40 फीट दूर जा गिरा। उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान बाइक में भी आग लग गई। हादसा चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में हुआ। सरदारशहर थाने के हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने बताया- बंधनाऊ गांव निवासी कृष्णा देवी पत्नी प्रभुराम सारण और उनका बेटा प्रदीप कुमार सारण रविवार को बाइक पर सरदारशहर जा रहे थे। मां-बेटा घर का सामान लेने निकले थे। गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि बीकानेर हाईवे पर सवाई और बंधनाऊ गांव के बीच सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा देवी के शरीर के 2 टुकड़े हो गए। उनका कमर से नीचे का हिस्सा पिकअप में भरी ईंटों पर रह गया और ऊपर का हिस्सा हाईवे के साइड में करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा। टक्कर के बाद प्रदीप भी 40 फीट दूर जाकर गिरा। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान बाइक में भी आग लग गई।


