Gold Silver

नहाती युवती का वीडियो बनाया, फिर उसके व बहन के साथ किया कांड

नहाती युवती का वीडियो बनाया, फिर उसके व बहन के साथ किया कांड
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के गोकुलपुरा थाना इलाके में नहाते समय युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है। घटना का विरोध किया तो आरोपी व उसके परिजनों ने पीडि़ता, उसकी बहन व चाचा के साथ मारपीट की। युवती ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि 30 जून को वह अपने घर की बाथरुम में नहा रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले लडक़ा कुलदीप टूटे हुए रोशनदान से वीडियो बना रहा था। जिसे युवती की बड़ी बहन ने देख लिया और पकडऩे की कोशिश की तो वह युवती की बड़ी बहन को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसमें कई अन्य युवतियों के भी अश्लील वीडियो मिले हैं।
पुलिस के अनुसार युवती और उसकी बड़ी बहन अश्लील वीडियो बनाने को लेकर उलाहना देने के लिए कुलदीप के घर गई। वहां आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने दोनों बहनों के जमकर मारपीट की। मौके का फायदा उठाकर कुलदीप और परिवार के अन्य कुछ लोग वहां से फरार हो गए। युवती ने अपने पिता और चाचा को घटना की जानकारी दी। पीडि़ता युवती के चाचा कुलदीप के घर पर गए तो वहां उन्होंने चाचा के साथ भी मारपीट शुरू की और उसके बाद गांव वालों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। गांव के सरपंच को मामले से अवगत करवाया गया। सरपंच ने गांव वालों की उपस्थिति में रामचंद्र का मोबाइल ले लिया और युवती को दे दिया। जब मोबाइल चेक किया तो कई अश्लील वीडियो मिले।
आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने युवती के चाचा के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस वाले उन्हें लेकर चली गई। पुलिस ने कुलदीप के मोबाइल को भी थाने में ही जमा कर लिया है। युवती के अनुसार उसकी बहन का वीडियो भी मोबाइल में है और इसके अलावा अन्य भी कई महिलाओं की वीडियो उस मोबाइल में हैं। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी अश्लील वीडियो को कुलदीप सोशल मीडिया पर भेज भी चुका है। गोकुलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई इंद्रराज मरोडिय़ा कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26