Gold Silver

प्रदेश के इन सात जिलों में भारी व अतिभारी बारिश की चेतावनी,

प्रदेश के इन सात जिलों में भारी व अतिभारी बारिश की चेतावनी
जयपुर। मौसम का मिजाज बदला रहा है। मानसून अपने पूर शबाब पर है। मौसम विभाग ने आज 7 जुलाई को राजस्थान के 15 जिलों के लिए जारी किया है। जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है, उनमें झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, बारां कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, नागौर शामिल हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले सिर्फ 2 घंटे में इन 15 जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं संग हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति 20-30 ॥ रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अपडेट है कि 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। 9 और 10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
7 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश दर्ज बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर व पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, जयपुर, डूंगरपुर जिलों में कहीं पर भारी बारिश व अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।

Join Whatsapp 26