Gold Silver

युवक ने अपनी पत्नी इतना पीटा की उतार डाला मौत के घाट

युवक ने अपनी पत्नी इतना पीटा की उतार डाला मौत के घाट
बीकानेर। बज्जू के बांगड़सर गांव में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद वह फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश रही है। बांगड़सर निवासी निजामदीन हाल जैसलमेर की ओर से बज्जू थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी पुत्र आयशा 35 की शादी मेहरदीन से हुई थी। शुक्रवार की रात को 11 बजे मेहरदीन ने आयशा के साथ बुरी तरह से मारपीट की। उसे पीट-पीटकर मार डाला।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ आनंद गिला ने बताया कि गंभीर हालत में विवाहिता को बज्जू अस्पताल ले जाया गया था जहां से रात को 12.30 बजे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव को बज्जू अस्पताल में रखवाया गया। शनिवार को उसके पिता जैसलमेर से बीकानेर आए और पुलिस को रिपोर्ट दी। रविवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा।

Join Whatsapp 26