युवक के करंट आने से हुई मौत पर सहमति बनी,15 लाख मुआवजा, संविदा नौकरी का वादा

युवक के करंट आने से हुई मौत पर सहमति बनी,15 लाख मुआवजा, संविदा नौकरी का वादा

युवक के करंट आने से हुई मौत पर सहमति बनी,15 लाख मुआवजा, संविदा नौकरी का वादा
बीकानेर। शुक्रवार को आई बारिश ने कई जनों को ऐसा दर्द दिया कि वो अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते है। इस बारिश में जनहानि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भीनासर में एक खंबे करंट आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना लगाकर मुआवजा की मांग करने लगे। जब प्रदर्शन व हंगामा बढ़ा तो शहर विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानंदा व्यास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।व्यास की मध्यस्थता के बाद मृतक के परिजनों और कंपनी के बीच समझौता हो गया है। परिजनों को 15 लाख रुपए नकद और एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। तब परिजन शव लेने को तैयार हो गए हैं।भीनासर बस स्टेंड के पास शुक्रवार को विद्युत पोल की चपेट में आने से सत्यनारायण रैगर की मौत हो गई। उनके परिजनों ने शनिवार को मोर्चरी के आगे एकत्रित होकर मुआवजे की मांग की। विधायक जेठानन्द व्यास भी जानकारी मिलने पर मोर्चरी पहुंचे और बीकेईसीएल के अधिकारियों, एसडीओ कविता गोदारा सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज और थानाधिकारी समरवीर सिंह को मौके पर बुलाया। दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाई। विधायक व्यास का कहना है, बीकेईसीएल द्वारा पंद्रह लाख रूपये और एक परिजन को संविदा नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए दिलवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस आगामी दिनों में इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए नियमानुसार और अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास होंगे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर यशपाल गहलोत, पार्षद बजरंग लाल सोखल, विनोद धवल और विक्रम भाटी आदि मौजूद रहे।
टॉवर से सटकर खड़ा था, लाइन चालू हुई, इंसुलेटर में स्पार्किंग के साथ करंट आया और मौत कंपनी ने 15 लाख रूपए मुआवजा और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देना तय किया हैं

बिजली बंद होने के दौरान सत्यनारायण 33 केवी के टॉवर से सटकर खड़ा था। इसी दौरान बिजली सप्लाई चालू की गई, इसी समय इंसुलेटर में स्पार्किंग हुई और टॉवर में करंट आ गया, टॉवर से चिपकर खड़े सत्यनारायण की करंट लगने मौत हो गई।
सुरेंद्र सिंह चौधरी
चीफ मैनेजर
बीकेईएसएल
बीकानेर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |