
अनूठा मामला: अब टंकी पर चढ़कर विरोध करने वालों की खैर नहीं, वसूला इतने लाख का जुर्माना






अनूठा मामला: अब टंकी पर चढ़कर विरोध करने वालों की खैर नहीं, वसूला इतने लाख का जुर्माना
बीकानेर। टंकी पर चढ़कर विरोध करने वालों की खैर नहीं है। इनके खिलाफ अब पुलिस जुर्माना भी वसूलेगी। जी हां… ऐसा ही एक अनूठा मामला बीकानेर से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित श्रीडूंगरगढ़ में सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में थाने के रवैये से नाराज एक युवक को पानी की टंकी पर चढ़ना भारी पड़ गया। पुलिस प्रशासन ने उसके खिलाफ लाखों रुपए की रिकवरी निकाली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इन्द्रकुमार को वसूली के लिए निर्देशित किया है। अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने वाले के खिलाफ पुलिस की ओर से रिकवरी निकालने का बीकानेर जिले का ये पहला मामला सामने आया है। सीओ निकेत पारीक ने बताया कि मिंगसरिया निवासी राजेन्द्र पुत्र श्रवणराम मेघवाल पिछले दिनों कालूबास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया था। वह थाने में अपने खिलाफ दर्ज मामले की अनुसंधानिक प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा। राजेन्द्र की सुरक्षार्थ मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इस पर आए खर्च की वसूली राजेन्द्र से की जाए। राजेन्द्र से पुलिस बल खर्च के पेटे 11 लाख 32 हजार 119 रुपए वसूल कर पुलिस कोष में जमा करवाने का भी उल्लेख आदेशों में है।


