Gold Silver

कार सवार परिवार पर टोल कर्मियों ने किया हमला, घायल को किया बीकानेर रेफर

कार सवार परिवार पर टोल कर्मियों ने किया हमला, घायल को किया बीकानेर रेफर

अनूपगढ़। नेशनल हाइवे नंबर-911 पर स्थित टोल प्लाजा के 20-25 कर्मचारियों ने एक परिवार पर रॉड और ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित परिवार के एक 19 साल के लड़के को सिर पर गहरी चोट आई है, जिसे बीकानेर रेफर किया गया है। वहीं परिवार के बाकी 5 लोगों को भी अंदरुनी चोट आई हैं। वहीं परिवार के साथ मारपीट की सूचना के बाद भारी संख्या में पीड़ित के गांव से ग्रामीण टोल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने टोल को बंद करवा कर धरना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख टोल पर काम कर रहे कर्मचारी फरार हो गए। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे अनूपगढ़-घडसाना से गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 911 पर गांव 12 एमडी के पास स्तिथ टोल नाके पर हुई। एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि, हंसराज पुत्र टेकचंद निवासी गांव 15 एमडी ने उन्हें शिकायत दी है कि, वह अपने परिवार के साथ बोलोरो गाड़ी में गांव 15 एमडी से अनूपगढ़ की ओर जा रहे थे। जब टोल नाके पर पहुंचे तो वहां के कर्मचारी को अपनी लोकल आईडी (आधार कार्ड) दिखाने लगे, क्योंकि लोकल लोगों को टोल टैक्स नहीं लगता है। कार्ड दिखाने से पहले ही एक अन्य कर्मचारी ने जाने के लिए कह दिया। हंसराज ने बताया कि जब वह वहां से जाने लगा। उसका विरोध किया तो अन्य कर्मचारी वहां आए और उनका गला पकड़ कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद 10 से 15 मिनट में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। उन्होंने बताया कि, टोल प्लाजा से कर्मचारी फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26