लॉकडाउन में पुलिस की एक ओर नई पहल, यहां शुरू किया ये नया काम

लॉकडाउन में पुलिस की एक ओर नई पहल, यहां शुरू किया ये नया काम

बीकानेर। लॉकडाउन में पुलिस की एक ओर नई पहल शुरू हुई है। यह पहल चूरू एसपी ने शुरू की है। जिसमें चूरू के लोगों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। इसके तहत अगर आप सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, एक्टिंग, राइटिंग में रूचि रखते हैं तो लॉकडाउन में भी पुलिस आपकी अभिरुचि को आगे बढ़ाने का जरिया बनेगी।
लॉकडाउन के दौरान यह संभव होगा
चूरू जिला पुलिस के नवाचार से चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की पहल पर जिला पुलिस ने फिल्म संस्थान सहित कई संस्थानों और कोचिंग सेंटर, डिजिटल एक्सपर्ट के साथ मिलकर लोगों को लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान व्यस्त रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों को लेकर ऑनलाइन मेगा प्रतियोगिता आयोजित की है। जिसमें अभिनय, नृत्य, गायन, वाद्य, संगीत, पेंटिंग, पोस्टर बनाना, नारा लेखन, सुंदर चेहरा प्रतियोगिता, सहित कविता लेखन, डायरी लेखन, डिजिटल कला, इन-होम फोटोग्राफी, स्टैंड अप कॉमिक, रेसिपी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, लघु कहानी लेखन, गीत लेखन, रंगोली कला, मेहंदी कला जैसी ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता सभी आयु समूह के लोगों के लिए के लिए शुरू की गई है और हर आयु वर्ग के लिए अलग अलग नियम कायदे बनाए गए है।
प्रतिभागियों को अपनी पसंद की कैटेगरी का वीडियो, फ़ोटो या पीडीएफ को अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) के जरिए #ChuruPoliceLockdownContest #ChuruFightsCorona को अनिवार्य रूप से साथ लिखते हुए पोस्ट करना होगा। इसका लिंक पर प्रतिभागी द्वारा उनके नाम, आयु, पता, प्रतियोगिता श्रेणी के विवरण के साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम या फिर ईमेल कर भिजवाना होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को कोरोना महामारी पर विजय के बाद जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जाएगा।
जिला एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस नवाचार की शुरूआत उनके जिले के नागरिक के लिए ही कि गई है। जिससे कि लोग अपनी अभिरुचि को आगे बढ़ा सके। प्रतियोगिता में चूरू जिले के नागरिक ही भाग ले सकते हैं।
वहीं एसपी ने अपील की है कि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखें एवं किसी भी सूरत में इस हेतु घर से बाहर नहीं निकले। घर में रहकर ही प्रतियोगिता की तैयारी, रिकॉर्डिंग आदि करना है। घर से बाहर निकलने पर प्रतियोगिता से बाहर करने के साथ ही प्रतिभागी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |