
मंदिर की दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने दान की राशि चुरा ले





बीकानेर। मंदिर की दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दान की राशि चुरा ले जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड स्थित सनातन संस्थान भूमि में स्थित शनि मंदिर के दान पत्र की पेटी को तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। मंदिर व्यवस्थापक समिति के सदस्य बाबूलाल सोनी ने बताया कि मंदिर परिसर में अज्ञात लोगों ने दान पात्र की पेटी तोड़कर रुपए चुरा कर ले गए। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मंदिर संस्थापक ने बताया की मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है।


