
30 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की





- बीकानेर। हमारे सामाजिक ताने-बाने के लिए आने वाले दिनों में सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी। ये बड़ी ही चिंताजनक स्थिति है की युवाओं के साथ ही छोटी-छोटी बातों को लेकर किशोर वय के बच्चे भी अब आत्महत्या की ओर अग्रसर हो रहे हैं।ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आज नोखा क्षेत्र से ही युवाओं द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के दो मामले सामने आया है। पहले मामले में जहां गजरूपदेसर निवासी 30 वर्षीय जयराम ने खराब मानसिक स्थिति के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं दूसरे मामले में पांच निवासी 23 वर्षीय प्रेमराम मेघवाल अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने बुधवार रात को सिलवा गांव आया था। प्रेमराम ने अपने ससुराल के पास ही एक खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


