विधायक व्यास होंगे बीटीयू के प्रबंध मंडल सदस्य, आदेश जारी

विधायक व्यास होंगे बीटीयू के प्रबंध मंडल सदस्य, आदेश जारी

विधायक व्यास होंगे बीटीयू के प्रबंध मंडल सदस्य, आदेश जारी
बीकानेर, 3 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल का सदस्य नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. हरि शंकर मेवाड़ा ने यह आदेश जारी किए हैं। बोम सदस्य के रूप में विधायक व्यास का कार्यकाल मनोनयन तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगा। आदेश के अनुसार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2017 की धारा 22 की उपधारा के तहत यह मनोनयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश अनुसार विधानसभा सचिवालय ने गत 15 मार्च को प्रदेश के 12 विश्वविद्यालयों के लिए प्रबंध मंडल, सीनेट और कार्य परिषद में विभिन्न विधायकों की नियुक्ति की थी। इसमें व्यास को बीटीयू का प्रबंध मंडल सदस्य बनाया गया था। जिसके आदेश अब जारी हो गए हैं। विधायक व्यास ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य के रूप में बेहतर कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं विश्वविद्यालय हित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |