
डिग्गी में पैर फिसल कर गिरने से दो युवकों की मौत





डिग्गी में पैर फिसल कर गिरने से दो युवकों की मौत
खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी व रावतसर थाना क्षेत्र में पैर फिसलने से डिग्गी में गिरे दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इन घटनाओं के संबंध में दोनों पुलिस थानों में मर्ग दर्ज की गई है। गोगामेड़ी थाना पुलिस के अनुसार दारासिंह पुत्र काशीराम नायक निवासी 16-17 केएनएन, पिचकराई तहसील नोहर ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र राजेश कुमार (25) सोमवार को दोपहर करीब दो बजे उज्जलबास में बनी डिग्गी से पीने के लिए पानी निकाल रहा था। अचानक पैर फिसलने से राजेश कुमार डिग्गी में गिर गया। पानी में डूबने से राजेश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। जांच हैड कॉन्स्टेबल गजानंद कर रहे हैं।
उधर, रावतसर थाना पुलिस ने बताया कि रियाकत अली पुत्र वेद अली निवासी धन्नासर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई महबूब अली (28) मंगलवार को गांव की रोही स्थित खेत में काम कर रहा था। खेत में कार्य करते समय प्यास लगने पर उसका भाई महबूब अली खेत में बनी डिग्गी से पानी पीने लगा। तभी अचानक पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और पानी में डूबने से महबूब अली की मौत हो गई। जांच हैड कॉन्स्टेबल उम्मेदराम कर रहे हैं।


