डीटीओ इंस्पेक्टर पर बस और ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन, बर्खास्त करने की मांग

डीटीओ इंस्पेक्टर पर बस और ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन, बर्खास्त करने की मांग

डीटीओ इंस्पेक्टर पर बस और ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन, बर्खास्त करने की मांग

खुलासा न्यूज़। चूरू डीटीओ इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ट्रक व बस यूनियन तथा जनप्रतिनिधियों ने एसपी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में डीटीओ इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की मांग की है। पंचायत समिति प्रधान दीपचन्द राहड़, सरपंच फोरम के अध्यक्ष बलवीर ढाका व बस यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह अवैध वसूली कर रहा है। बसों व ट्रकों को रोककर कागजात सही होने पर भी पैसे मांगे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को रतनगढ़ रोड पर एक ट्रक ड्राइवर द्वारा कागजात दिखाए जाने पर भी इंस्पेक्टर ने ट्रक की चाबी छीन ली। ड्राइवर ने चाबी व कागजात मांगे तो इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट कर दी। ज्ञापन में बताया गया इस दौरान मौके पर मौजूद विधायक हरलाल सहारण व पंचायत समिति प्रधान के साथ भी अभद्रता की गई। उन्होंने बताया कि एक इंस्पेक्टर ने 13 दिन पहले भी राजगढ़ रोड पर झगड़ाकर एक जनप्रतिनिधि पर आरोप लगा दिए थे जो कि बेबुनियाद है। ज्ञापन में मांग की गई कि इंस्पेक्टर रोबिन सिंह को तुरन्त हटाया जाए अन्यथा बस ऑपरेटर, ट्रक ऑपरेटर व वाहन चालक आन्दोलन कर भूख हड़ताल पर बैठेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |