कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिग फम और रेडियो सिटी के आर जे होंगे एक साथ

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिग फम और रेडियो सिटी के आर जे होंगे एक साथ

 
 

बीकानेर। एक तरफ जहां कोरोना वायरस अपना प्रकोप पूरी दुनिया में फैलकर महामारी का रूप ले चुक्का है और दुनिया के सभी देशों में इसके खिलाफ अपनी लड़ाई में एक सूत्र में बंधे हैं वहीँ बिग फम और रेडियो सिटी के आर जे स भी इस लड़ाई में एक दूसरे से हाथ मिलकर एक साथ आये हैं । जी देखने सुनने में ये बड़ी अजीब बात लगती है की एक ही इंडस्ट्री के दो कॉम्पिटिटर आपस में कैसे हाथ मिला सकते हैं। .लेकिन ये सच है बिग फम के सेल्स मैनेजर निखिल महला ने बताया की 92.7 बिग फम और 91 .1 रेडियो सिटी कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ आगे आये हैं और इनके आर जे आपस में इंटरेक्शन करेंगे ताकि जनता जागरूक हो .इसमें बिग फम बीकानेर के आर जे रोहित और रेडियो सिटी के आर जे रजत और आर जे खुशबु आपस में ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर कोरोना अवेयरनेस पर अपनी बात एक दूसरे से शेयर करेंगे और अपने लिस्ट्नेर्स के सवालों के जवाब भी देंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |