
पुलिस ने गांधी पार्क के पास पर्ची सट्टा करते एक युवक को दबोचा





पुलिस ने गांधी पार्क के पास पर्ची सट्टा करते एक युवक को दबोचा
बीकानेर। पुलिस ने गांधी पार्क के पास पर्ची सट्टा लगाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक थानाधिकारी धर्मपाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुशील कुमार पुत्र मोहनराम को धर दबोचा। आरोपी गांधी पार्क के पास पर्ची सट्टा चल रहा था पुलिस के पहुंचने पर वह भागने लगा तो कांस्टेबल अनिल कुमार ने दौडक़र आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 540 रूपए सट्टा पर्ची मोबाईल व पैन जब्त किया गया है। बता दें कि इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल लेखराम भी शामिल रहे। पुलिस ने तीन नए कानून लागू होने के बाद इस तरह की पहली कार्रवाई की है।


