
सफाई करने वाले समस्त कर्मवीरो का सम्मान
















बीकानेर। वरिष्ठ भाजपा नेता जे पी व्यास के निर्देशन मे , भाजपा जस्सुसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा के सानिध्य मे और वार्ड संख्या 2की पार्षद सुधा आचार्य के नेतृत्व मे वार्ड की स्वच्छता- सफाई करने वाली समस्त कर्मवीरो का सम्मान किया गया। वार्ड पार्षद सुधा आचार्य ने जानकारी देते हुवे बताया कि कर्मवीरो के निरीक्षक नवल जी का साफा माला के साथ साथ शाल ओढाकर सम्मान के साथ साथ उनका उतसाहवर्द्धन किया गया| वैश्विक आपदा कोरोना से त्रस्त आम जनता को किसी सफाई संबंधी कठिनाई ना हो इस हेतू सभी प्रातःकाल से ही अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतू अपने अपने क्षेत्र मे निकल पडते है। सभी कर्मवीरों को एक एक शाल, और श्री फल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर दीपक पारीक, आरती आचार्य, अनु सुथार, सुषमा बिस्सा, राजकुमार पारीक, कमल सांखला, राजा सेवक, मोतीलाल हर्ष,जुगल आचार्य, मोतीलाल स्वामी, अनुसुइया, रघुनाथ सिंह, मनीष भाटी, शेखर अरोडा,मनोज कुमार, अरविंद, नंदु जी, आदि अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
इसमे समाज सेवी , भामाशाह, नेमीचन्द् गहलोत का विशेष सहयोग रहा |
इनका हुआ सम्मान
नवल कुमार,सुशीला, पूनम, निर्मला, भंवरी देवी, नसीमबानो, संपत, महेश, संतोष, राजेश, अनिल, सरिता, पिंकी, नीतू, सुनील, सत्यनारायण ।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |