Gold Silver

मोबाइल विक्रता पर 25 लाख रुपए लेकर फरार होने का आरोप

मोबाइल विक्रता पर 25 लाख रुपए लेकर फरार होने का आरोप
बीकानेर। हनुमानगढ़ निवासी जगरूपसिंह हाल अरदास हेली वेचंरिस प्राइवेट लिमिटेड एरिया मैनेजर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी कम्पनी एप्पल मोबाइल राजस्थान के अनेक शहरों में विक्रय करने का कार्य करती है। दीपक मोबाइल के प्रोपराइटर दीपक बरडिय़ा भूतड़ा कोल्हू के पास, नोखा कम्पनी से समय-समय पर मोबाइल क्रय करता आ रहा है। उस पर विश्वास करके उसने दीपक बरडिय़ा को एप्पल मोबाइल विक्रय किए गए। इनकी विक्रय राशि 25,55,899 रुपए है जो दीपक में उधार चल रही थी। अब उससे संपर्क किया तो पता चला कि वह मोबाइल दुकान से फरार हो गया है। उसके पिता अब दुकान पर बैठते हैं। दीपक उनकी कंपनी के रुपए लेकर फरार हो गया। उसका कहीं पता चहीं चल रहा है। लूणकरणसर । शांतिभंग के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि ग्राम सुरनाणा निवासी रामकुमार जाट, सांवरमल जाट व दुलीचंद आपस में झगड़ा कर रहे थे। समझाइश करने पर नहीं माने तो उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp 26