
लॉक डाउन में स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं होगी बाधित, शिक्षा विभाग ने किया ‘स्माइलÓ ऑनलाइन स्डेडी प्रोग्राम शुरू
















खुलासा न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। लॉक डाउन में स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से ‘स्माइल’ ऑनलाइन स्डेडी प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिस पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे ई-कंटेंट एवं ई सामग्री वाले वीडियो भेजे जाएंगे. इसके साथ ही इस प्रोग्राम में क्कश्वश्वह्र और स्नञ्जक्च की और नोडल ग्रुप बनाये गए है इसमें प्रतिदिन वीडियो शेयर किए जाएंगे, जो कक्षा 1 से 2, 3 से 5, 6 से 8, 9 से 12 तक के वीडियो भेजे जाएंगे. 30 से 40 मिनट का ही कंटेंट होगा। सबसे पहले स्टेट लेवल से स्कूल शिक्षा विभाग ग्रुप पर वीडियो आएगा और फिर वहां से सीडीईओ ग्रुप एवं फिर सीबीईओ ग्रुप और फिर PEEO ग्रुप या FTB नोडल पर पहुंचेगा. बनाये गए ग्रुप में कोई वार्तालाप, क्रियाकलाप या नमस्ते जैसी क्रियाएं नहीं है. इसमें सिर्फ e-content एवं ई-सामग्री ही शेयर की जाए. आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर इसके आज से प्रारम्भ होने की बात शेयर की, इस प्रोग्राम से घर बैठे छात्रों को पढ़ाई का कन्टेन्ट उपलब्ध होगा और वो आसानी से घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे।


