
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत





ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
खुलासा न्यूज़। (डिगेश्वर सेन बापेऊ) जून ट्रेन से कटने से बुजुर्ग की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरायरोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन से अनूपगढ़ के 71 आरबी के रेल फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग की मौत हो गयी। शनिवार सुबह वह घर से निकला और गांव 71 आरबी के रेल फाटक पर जा पहुंचा। इसी दौरान किसी समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक यहां रुकी रही। लोको पायलट ने इसकी सूचना रायसिंहनगर स्टेशन पर दी। जीआरपी ने मौके से शव को हटवाया। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की पहचान कर उसके बेटे साहबराम को उसके ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



