कोरोना लॉकडाउन में पैदा हुआ बच्चा, नाम रख दिया सैनिटाइजर, बना चर्चा का विषय

कोरोना लॉकडाउन में पैदा हुआ बच्चा, नाम रख दिया सैनिटाइजर, बना चर्चा का विषय

नई दिल्ली। देश सहित पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना का कहर मचा हुआ है। भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक नवजात बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने सैनिटाइजर रख दिया। दरअसल, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है। यहां एक निजी अस्पताल में पैदा हुए एक बच्चे का नाम सैनिटाइजर रख दिया गया। और यह नाम खुशी-खुशी नवजात के माता-पिता ने रखा है. ऐसा नाम सुनकर कई लोगों को अचरज हुआ लेकिन लोग प्रसन्न नजर आए।
बच्चे के माता-पिता का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों में सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है. और हम लोगों ने सोचा कि हम भी इस सोच में अपना योगदान देंगे. इसी के चलते हमने अपने बच्चे का नाम यह रखा है। फिलहाल नवजात सैनिटाइजर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो भारत में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमित मामलों की संख्या 9300 के पार जा चुकी है जबकि 320 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |