Gold Silver

मानसून सक्रीय, कल से 4 दिनों तक इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

मानसून सक्रीय, कल से 4 दिनों तक इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

बीकानेर। प्रदेश में सक्रिय मानसून ने तीन दिन में 15 से अधिक जिलों को कवर कर लिया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को प्रदेश के डेढ़ दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को मानसून जयपुर पहुंचा। इससे अब बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। हालांकि दिनभर शहर में उमस का दौर रहा। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर-भरतपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर संभाग में अलग-अलग जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश दर्ज की गई। 27 जून को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ा है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

Join Whatsapp 26