
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दर्ज करवाया मामला






विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दर्ज करवाया मामला
श्रीगंगानगर। संचालकों पर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पीड़ित हनुमानगढ़ के कोहला व वर्तमान में मोहरसिंह चौक पर निवास कर रहे विश्वास ने पुरानी आबादी में मुकदमा दर्ज करवाया है। एसएचओ गोविंद चारण जांच कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस परिवाद में बताया कि उसने ऑस्ट्रेलिया स्टडी वीसा पर विदेश जाना था। इसके लिए उसने संपर्क किया। संस्था में नवनीत सोनी, रघुबीर सिंह व एक अन्य कर्मचारी (जो हमेशा ऑफिस में ही मौजूद रहता है) ने पीड़ित को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 9 लाख रुपए खर्चा बताया। पीड़ित ने नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में 9 लाख रुपए आरोपियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करके फीस चुका दी। पांच माह तक जब पीड़ित की फाइल स्वीकार नहीं हुई और वीजा रिजेक्ट हो गया तो पीड़ित ने रुपए वापस मांगे। तब आरोपियों ने पीड़ित को 2 लाख रुपए लौटा दिए लेकिन शेष 7 लाख रुपए लौटाने में आना कानी करते रहे। आखिर में आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर ऑफिस में आया तो जान से मार दिए जाओगे।


