Gold Silver

स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर की मारपीट

स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर की मारपीट

बीकानेर। स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त धोबी तलाई निवासी शहजाद खां ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने किसी काम से स्कूटी पर जा रहा था। आरोप है कि इसी दरम्यान आरोपी शहनाज, बेनजीर, जुबैर खां ने उसको धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने डंडों व लोहे के सरियों से मारपीट की। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26