सब्जी मंदी में दुकानदारों ने आम सडक़ तक लगाई अपनी दुकान राहगीर परेशान, पुलिस मुकदर्शक

सब्जी मंदी में दुकानदारों ने आम सडक़ तक लगाई अपनी दुकान राहगीर परेशान, पुलिस मुकदर्शक

सब्जी मंदी में दुकानदारों ने आम सडक़ तक लगाई अपनी दुकान राहगीर परेशान, पुलिस मुकदर्शक
बीकानेर। इंटक नेता हेमंत किराडू ने मुख्य सब्जी मंडी के सचिव को ज्ञापन भेजकर ऑटो चालकोंऔर राहगीरों को आए दिन परेशानी से अवगतकराया है और इस समस्या का समाधान करनेकी मांग की है। किराड़ू ने ज्ञापन में बताया कि सब्जी मंडी के भीतरी भाग में दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से सडक़ों को 20 फीट तकजबरन कब्जा कर आम सडक़ को बंद कियागया है जिससे राहगीरों व ऑटोचालकों कोप्रतिदिन परेशानी हो रही है। किराड़ू ने बतायाकि सब्जी मंडी में जिन लोगों की दुकानें सरकार द्वारा नियमानुसार मंडी में आवंटित कीगई है। उन्होंने अपनी दुकानों के आगे 20 फीटतक रास्ता जाम कर सब्जी दुकान में ना बेचकर सडक़ों पर बेच रहे हैं। यूनियन नेनिजी तौर दुकानदारों को समझाने की कोशिश की लेकिन दुकानदार झगड़ा करने पर उतारुहैं। किराड़ू ने ज्ञापन में यह भी अवगत कराया कि बीकानेर में सडक़ें छोटी हैं।
पूरे शहर केअंदरुनी भाग में ऑटो रिक्शा से सब्जी पहुंचाने के काम होता है। चार पहिया वाहनों को भी इस सडक़ से सब्जी ले जाने में आए दिनदिक्कत होती है। हेमंत किराड़ू ने बताया कि यदि समस्या का समाधान जल्द ही नहीं हुआ तो मंडी के सामने अनिश्चितकालीन धरना एवंरास्ता जाम आंदोलन किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |