
विवाहिता को दहेज नहीं लाने पर निकाला घर से, महिला ने पति सहित इन लोगों पर कराया मामला दर्ज






विवाहिता को दहेज नहीं लाने पर निकाला घर से, महिला ने पति सहित इन लोगों पर कराया मामला दर्ज
बीकानेर। दहेज के लिए एक विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। बिग्गाबास रामसरा निवासी 25 वर्षीय झुमादेवी पुत्री मांगीलाल बावरी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 8 वर्ष पूर्व सांडवा निवासी हुलास पुत्र रामुराम बावरी के साथ हुआ। पिता ने विवाह के समय अपनी हैसियत से बढक़र गहने, घरेलू सामान व नगदी दिए थे। पति हुलास सहित जेठ हड़मान व सोहन, जेठ महावीर पुत्र मालाराम व जेठ लालचंद पुत्र गणेशाराम बावरी विवाह के समय से ही दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे। 30 जुलाई 2022 को उसे घर से निकाल दिया और एक लाख रूपए व एक मोटरसाइकिल लेकर आने के लिए कहा। 1 अगस्त 2022 को पंच पंचायती हुई और आरोपियों ने घर बिना दहेज के घर बसाने से इंकार कर दिया। परिवादिया ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया तो आरोपियों ने अपनी गलती मानते हुए राजीनामा कर लिया। अब करीब ढाई महिने पहले पति ने दहेज लाने को कहा तो और उसके मना करने पर जेठों के भडक़ाने पर उसके साथ मारपीट की व खाना देना बंद कर दिया। पीहर सूचना देने पर माँ रतनीदेवी, भाई, ताऊ, ससुराल पहुंचे और समझाईश का प्रयास किया तो पति ने इनके साथ भी मारपीट करते हुए स्त्रीधन लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीत सिंह को दी है।


