
बीकानेर: भीमसेना के प्रदेशाध्यक्ष जहर की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, लगाए आरोप






बीकानेर: भीमसेना के प्रदेशाध्यक्ष जहर की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, लगाए आरोप
खुलासा न्यूज़। भीमसेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र मेघवाल नोसरिया श्रीडूंगरगढ़ में वाल्मीकि बस्ती में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उन्होंने डीजीपी जयपुर, जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन भेजकर स्थानीय पुलिस पर अनेक आरोप लगाए है। मेघवाल ने वीडियो वायरल करते हुए बताया कि वह जहर की बोतल लेकर चढ़ा है। उसने स्वयं की दी तीन परिवाद में मुकदमे दर्ज नहीं होने और परिवाद में दिए आरोपियों को थाने बुलाकर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाए है। मेघवाल ने अपनी परिवाद पर मुकदमें दर्ज कर जांच सीआईडी सीबी को देने की मांग की है। उनके साथ एक समर्थक सुखराम भी टंकी पर चढ़ा है। उन्होंने स्वयं की जान पर खतरा होने की बात कहते हुए न्याय नहीं मिलने पर अपनी जान देने की बात कही है।


