
आलू प्याज से चल रही है जिंदगी





बीकानेर। पहले लॉकडाउन की जिदंगी बाद में कफ्यू उसके बाद महाकफ्यू लग जाने से वार्ड 80 व 69 के निवासीयों को घरों से बाहर निकले पर पूर्णत पांबदी लगा दी गई है इन क्षेत्रों के लोगों को बाहर निकलना मना है इन क्षेत्रों में दूध के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। लेकिन कफ्यू ग्रस्त इलाकों में पिछले तीन दिनों से सब्जी की जो गाड़ी जिला प्रशासन के द्वारा भेजी जा रही है उसमें सिर्फ आलू प्याज ही आते है जिससे लोगों को मजबूरी में आलू प्याज ही लेकर अपना जीवन काटना पड़ रहा है। वो भी गाड़ी कुछ इलाकों में पूरी सप्लाई ही नहीं हो रही है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा रहा है। दूध या राशन की गाड़ी आती है तो वह मुख्य मार्ग पर जाकर खड़ी हो जाती है शहर की संकरी गलियों में पता नहीं चलता है कि दूध व अन्य सामग्री की गाड़ी कब आई और कब गई गाडियों पर कोई माइक नहीं लगा है जिससे की गलियों तक सूचना मिल जाये तो लोग अपनी जरुरत की सामग्री ले सके। लेकिन ऐसा नहीं है कुछ इलाके तो ऐसे है जहां आज तक दूध या अन्य सामग्री की कोई सरकारी गाड़ी गई है लोग जब घरों से निकलकर दूध लेने जाते है तो पुलिस के कर्मचारियों द्वारा बुरी तरह से पीटाई करते नजर आते है। तो आखिर उनका क्या गुनाह है जिनको कुछ भी नहीं मिल रहा है। प्रशासन को इस बारे में सब पता होने के बाद भी प्रशासन पूरी सामग्री की व्यवस्था नहीं करवा रहा है। जिस कारण घरो में छोटे- छोटे बच्चों को दूध के बिना स्थिति खराब होती जा रही है।


